गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Flight ticket on Railway App
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (09:08 IST)

बड़ी खबर! अब रेलवे एप पर भी बुक होगा हवाई टिकट

बड़ी खबर! अब रेलवे एप पर भी बुक होगा हवाई टिकट - Flight ticket on Railway App
नई दिल्ली। रेलवे इस सप्ताह नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करेगा जिसमें एयर टिकट भी बुक कराया जा सकता है। एकीकृत मोबाइल एप यात्रियों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेगा। इसमें कुली, रिटायरिंग रूम, खाने का आर्डर के साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग शामिल हैं।
 
परियोजना से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन का विकास रेलवे की साफ्टवेयर इकाई सीआरआईएस कर रही है। इस पर सात करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
 
अधिकारी ने कहा कि रेल यात्रा के दौरान साफ-सफाई समेत यात्रियों की विभन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये फिलहाल रेलवे के कई एप हैं लेकिन उनमें से अधिकतर केवल एक ही सेवा की पेशकश करता है। भारतीय रेलवे की परियोजना एकीकृत रेलवे मोबाइल एप की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कन्नूर में आरएसएस के कार्यालय पर हमला