Last Modified: कन्नूर ,
बुधवार, 12 जुलाई 2017 (09:29 IST)
कन्नूर में आरएसएस के कार्यालय पर हमला
कन्नूर। पय्यनूर स्थित आरएसएस के कार्यालय पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। घटना के समय कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कार्यालय में आग लगाई गई या पेट्रोल बम दागा गया। इससे वहां कुछ नुकसान भी हुआ है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है। पार्टी ने पय्यनूर में बुधवार को हड़ताल की घोषणा की है।
हालांकि माकपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्याकर्ताओं ने पय्यनूर में मंगलवार शाम उनकी मोटरसाइकिल रैली पर तीन देशी बम दागे। यह रैली माकपा कार्यकर्ता धनराज की पहली बरसी पर निकाली जा रही थी। धनराज की पिछले साल 11 जुलाई को आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। (भाषा)