• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. फिच ने स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक की व्यवहार्यता रेटिंग घटाई
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (08:27 IST)

फिंच ने घटाई भारतीय बैंकों की रेटिंग, SBI समेत कई बैंकों को झटका

Fitch Ratings | फिच ने स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक की व्यवहार्यता रेटिंग घटाई
मुंबई। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की व्यवहार्यता रेटिंग (वीआर) को 'बीबी प्लस' से घटाकर 'बीबीमायनस' कर दिया।
 
एजेंसी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के बीच बैंकों के लिए परिचालन माहौल विकृत हुआ है। एजेंसी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की वीआर को भी 'बीबी' से घटाकर 'बीबीमायनस' कर दिया।
 
हालांकि एजेंसी ने चारों बैंकों के परिदृश्य को स्थिर बनाए रखा है। एजेंसी ने एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की दीर्घकालिक इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को 'बीबीबीमायनस' और आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के लिए बीबी प्लस' पर बनाए रखा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में महंगा पड़ा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, 16,962 लोग गिरफ्तार