रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire, Delhi election house
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (15:37 IST)

दिल्ली के निर्वाचन सदन में आग

Fire
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय निर्वाचन सदन में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।
 
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार पहली मंजिल पर लगी इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका पता जांच के बाद ही लग पाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि आग संभवत शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगते ही निर्वाचन सदन को तुरंत खाली करा दिया गया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की गोलीबारी, 3 लोगों की मौत