पूजा खेडकर के खिलाफ FIR, UPSC ने दिया कारण बताओ नोटिस
यूपीएससी ने पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि उनकी उम्मीदवारी को रद्द क्यों नहीं किया जाए। पूजा पर आरोप है कि उसने नाम बदलकर परीक्षा दी थी। यहां तक कि अपने माता पिता का नाम भी गलत बताया था।
गौरतलब है कि तमाम तरह की हेरफेर सामने आने के बाद और कई खुलासे होने के बाद IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोक दी गई है। पूजा को महाराष्ट्र के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम से बाहर निकाला गया, उन्हें तुरंत वापस मसूरी बुलाया गया है।
पूजा खेडकर ने अगस्त 2022 में पुणे जिले के पिंपरी के एक अस्पताल से आंशिक 'लोकोमोटर विकलांगता' प्रमाण पत्र हासिल किया। खेडकर ने इससे पहले साल 2018 और 2021 में अहमदनगर जिला सिविल अस्पताल द्वारा प्रदान किए गए 2 प्रमाण पत्र यूपीएससी को बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) श्रेणी के तहत पेश किए थे।