शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmers Protest : Rakesh Tiket new demand
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (19:04 IST)

Farmers Protest : किसानों को ट्रेक्टर पर लाल किले तक ले जाना चाहते हैं यह किसान नेता...

Farmers Protest : किसानों को ट्रेक्टर पर लाल किले तक ले जाना चाहते हैं यह किसान नेता... - Farmers Protest : Rakesh Tiket new demand
गाजियाबाद। कृषि कानून के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी है। आज सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की 5वें दौर की बातचीत होनी है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा कि वह सरकार से किसानों को ट्रेक्टर से लाल किला, राष्ट्रपति भवन जाने के लिए अनुमति मांगेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (BKU) राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगेगी कि किसानों को अपने ट्रैक्टरों पर महानगर में घूमने की अनुमति दी जाए ताकि वे लाल किले और राष्ट्रपति भवन जैसे लोकप्रिय स्थानों का दौरा कर सकें।
 
टिकैत ने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने के बाद किसान वापस गाजीपुर की सीमा पर लौटेंगे। यहां विरोध कर रहे कई किसान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहली बार आए हैं और उन्हें महानगर देखने की अनुमति दी जानी चाहिए।
 
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक में वे मांग करेंगे कि एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों पर एनजीटी की रोक को रद्द किया जाए।
 
टिकैत ने कहा कि हम एनसीआर में 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को चलने की अनुमति देने की मांग करेंगे। (भाषा)