शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED notice to flipkart
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (11:50 IST)

ED ने कसा फ्लिपकार्ट पर शिकंजा, 10,600 करोड़ का नोटिस

ED ने कसा फ्लिपकार्ट पर शिकंजा, 10,600 करोड़ का नोटिस - ED notice to flipkart
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और उसके प्रवर्तकों को करीब 10,600 करोड़ रुपए का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत पिछले महीने 10 लोगों को नोटिस जारी किया गया था, जिनमें फ्लिपकार्ट, उसके संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल शामिल हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद नोटिस जारी किया गया और कंपनी पर लगे आरोपों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों का उल्लंघन और बहु-ब्रांड खुदरा को विनियमित करना शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी और उसके अधिकारी अब न्यायिक फैसले का सामना करेंगे। एजेंसी के चेन्नई स्थित एक विशेष निदेशक-रैंक के अधिकारी इस कार्यवाही का संचालन करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनुच्छेद 370 हटने के 2 साल, महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान