डोकलाम में चीनी सैनिकों ने फिर डाला डेरा
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच डोकलाम गतिरोध खत्म तो हो गया था, लेकिन एक बार फिर चीनी सैनिकों की नापाक हरकत सामने आ रही है। खबरों के अनुसार इस विवादित क्षेत्र में चीन ने करीब 1,800 सैनिकों को तैनात किया है। इलाके में फिर से चीन ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा के पास डोकलाम में एक बार फिर से 1,600-1,800 सैनिक आ जमे हैं। वे यहां हेलीपैड्स, सड़क और शिविर बनाने का काम कर रहे हैं। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने स्थायी रूप से यहां अपना डेरा जमा लिया है।
भारत की तरफ से अब चीन को दक्षिण की तरफ किसी भी हालत में सड़क का विस्तार करने नहीं दिया जाएगा, बावजूद इसके चीन की तरफ से ये हरकत की जा रही है। हर साल अप्रैल-मई और अक्टूबर-नवंबर के बीच चीनी सेना डोकलाम में आकर अपना दावा ठोंकते थे।