• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Divyang
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (16:17 IST)

दिव्यांगों के लिए पात्रता मानदंडों को नहीं घटाएगी सरकार

दिव्यांगों के लिए पात्रता मानदंडों को नहीं घटाएगी सरकार - Divyang
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में स्पष्ट किया कि वह दिव्यांगों के लिए पात्रता मानदंडों को 80 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत नहीं करेगी।
 
लोकसभा में गुरुवार को सांसद कृष्ण प्रताप के एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) योजनाओं के अंतर्गत पात्रता मानदंड को 80 प्रतिशत से कम करके 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव नहीं है।
 
एनएसएपी के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन करने वाले परिवारों के व्यक्तियों एवं विविध तथा गंभीर विकलांगता (80 फीसदी एवं इससे अधिक) वाले लोगों को लाभ दिया जाता है। इस योजना का कार्यान्वयन तथा लाभार्थियों का निर्धारण, मंजूरी आदि राज्य तथा संघ शासित क्षेत्र करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘इंदु सरकार’ की रिलीज के खिलाफ याचिका खारिज