• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Devotees gathered in Mathura and Vrindavan
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (20:38 IST)

Corona से बेखौफ, मथुरा और वृंदावन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Corona से बेखौफ, मथुरा और वृंदावन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब - Devotees gathered in Mathura and Vrindavan
मथुरा और वृन्दावन में नए साल पर भगवान के दर पर माथा टेकने के लिए भक्त उमड़ पड़े। मंदिरों में उमड़ी भीड़ को देखकर लग रहा है न तो इन्हें खुद के लिए कोरोना की चिंता है और न ही दूसरों की सेहत का खयाल है।
 
उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना की तीसरी लहर के चलते केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में भीड़ जुटना चिंता का विषय है।  वर्ष 2022 में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंच गए। 
इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि ये सभी ओमिक्रोन और कोरोना के खतरे से बेखौफ हैं। ये भक्त भीड़ के चलते एक के ऊपर एक गिरते नजर आए। वहीं, प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाएं भी फेल नजर आईं, जबकि अभी चार दिन पहले से मथुरा में लगातार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।