गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi University
Written By
Last Updated : रविवार, 20 मई 2018 (14:52 IST)

डीयू ने की पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क प्रारंभिक कक्षाओं की घोषणा

Delhi University
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले छात्रों को स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मदद के उद्देश्य से 2 सप्ताह के लिए नि:शुल्क प्रारंभिक कक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की है।
 
 
ए कक्षाएं 8 विषयों वाणिज्य, कानून, पत्रकारिता (हिन्दी एवं अंग्रेजी), रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित, कम्प्यूटर साइंस एवं जीव विज्ञान के लिए आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में छात्रों की मदद के उद्देश्य से विश्वविद्यालय लगातार तीसरे साल ऐसी कक्षाओं का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य प्रवेश परीक्षाओं में सफलता के लिए छात्रों में शैक्षणिक दृष्टिकोण विकसित करना है। 
 
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), अजा/अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी गैर क्रीमीलेयर), अल्पसंख्यक, शारीरिक रूप से अक्षम (पीडब्ल्यूडी), कश्मीरी विस्थापित, युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के आश्रितों या पूर्व सैनिक (रक्षा) इसमें आवेदन करने के योग्य हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छोटे बच्चों का बड़ा कारनामा, खेल-खेल में जोड़ लिए 1 करोड़ रुपए