शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police opened service lane at Singhu and Tikri border
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (23:04 IST)

Kisan Andolan : दिल्ली पुलिस ने खोली सर्विस लेन, सिंघू और टीकरी बार्डर पर आवागमन हुआ आसान

Kisan Andolan : दिल्ली पुलिस ने खोली सर्विस लेन, सिंघू और टीकरी बार्डर पर आवागमन हुआ आसान - Delhi Police opened service lane at Singhu and Tikri border
Delhi Police opened service lane at Singhu and Tikri border : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हरियाणा से लगे सिंघू और टीकरी बार्डर पर सर्विस लेन खोल दीं। किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर 2 सप्ताह पहले ये सर्विस लेन बंद कर दी गई थीं।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम शनिवार से सिंघू और टिकरी बार्डर पर सर्विस लेन खोलने की प्रक्रिया में जुटे थे। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के माध्यम से चौबीस घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारी ने कहा, इस प्रक्रिया में समय लगा, क्योंकि वे अवरोधक कांक्रीट से बने थे। इन लेन के खुलने से यह सुनिश्चित होगा कि वाहन चालक अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
ITR फाइल करते हुए हो गई यह गलती, सरकार ने दिया सुधारने का मौका, जांच में मिली ये बड़ी खामी