गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi on high alert after intelligence inputs about terror threat
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जून 2020 (08:16 IST)

दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, खुफिया सूचना के बाद हाईअलर्ट पर पुलिस

दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, खुफिया सूचना के बाद हाईअलर्ट पर पुलिस - Delhi on high alert after intelligence inputs about terror threat
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाईअलर्ट पर है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी हमले करने की नीयत से 4 से 5 लोगों के दिल्ली में दाखिल होने की आशंका जताई है। इसे लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है।
 
सूत्रों ने कहा कि सभी 15 जिला पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ को भी अलर्ट किया गया है।
 
दिल्ली की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा बाजार क्षेत्रों और अस्पतालों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन तनाव के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है। (भाषा)