शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi cabinet reshuffled
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 जून 2023 (12:29 IST)

दिल्ली मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, आतिशी को मिला वित्त व राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार

दिल्ली मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, आतिशी को मिला वित्त व राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार - Delhi cabinet reshuffled
Delhi cabinet: दिल्ली के मंत्रिमंडल में फेरबदल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी मिलने के बाद मंत्री आतिशी को राजस्व, योजना और वित्त विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पहले ये तीनों विभाग मंत्री कैलाश गहलोत के पास थे। आतिशी दिल्ली मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला सदस्य हैं। इस अतिरिक्त प्रभार के बाद अब उनके पास 12 विभागों का जिम्मा होगा, जो सभी मंत्रियों में सर्वाधिक है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और फाइल सरकार के पास लौट आई है। मंत्रिमंडल में फेरबदल के मुद्दे पर गुरुवार को विवाद पैदा हो गया था, जब सरकारी अधिकारियों ने दावा किया था कि संबंधित फाइल 4 दिन से उपराज्यपाल के पास है। लेकिन उपराज्यपाल कार्यालय ने इस आरोप से इंकार किया।
 
मंत्रिमंडल के सदस्य मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने गिरफ्तारी के बाद अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया थ। उनके इस्तीफे के बाद आतिशी को सौरभ भारद्वाज के साथ मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है जबकि जैन को धनशोधन मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ट्वीट कर बोलीं मायावती, BJP बंद करे पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध