गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Deadly pollution increases again in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (11:43 IST)

Delhi pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा जानलेवा प्रदूषण, AQI 401 दर्ज

Delhi pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा जानलेवा प्रदूषण, AQI 401 दर्ज - Deadly pollution increases again in Delhi
Delhi pollution: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट तथा रात के वक्त हवा की गति मंद रहने से प्रदूषकों के एकत्रित होने के कारण शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता (air quality) फिर से 'गंभीर' की श्रेणी में पहुंच गई। रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह 8 बजे एक्यूआई 401 दर्ज किया गया।
 
24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे दर्ज किया जाता है, जो गुरुवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 और रविवार को 301 रहा। हवा की अनुकूल स्थिति के कारण प्रदूषण के स्तर में सुधार के मद्देनजर केंद्र ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण से संबंधित कार्य पर तथा ट्रकों के प्रवेश पर रोक सहित कड़े प्रतिबंध हटा लिए थे जिसके बाद से एक्यूआई के स्तर में वृद्धि हुई है।
 
गाजियाबाद (386), गुरुग्राम (321), ग्रेटर नोएडा (345), नोएडा (344) और फरीदाबाद (410) में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब', 401 और 450 के बीच 'गंभीर' एवं 450 के ऊपर 'अत्यंत गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
 
पुणे स्थित भारतीय ऊष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा विकसित वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार अगले 5 से 6 दिनों में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणियों में रहने का अनुमान है। दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का लगभग 38 फीसदी योगदान था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मुंबई हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी, बिटकॉइन में मांगे 10 लाख डॉलर