शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dati Maharaj's petition reject
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 नवंबर 2018 (12:28 IST)

बलात्कार मामले में दाती महाराज को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Dati Maharaj
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वयंभू प्रवचनकर्ता दाती महाराज की याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया।


इस याचिका में अदालत के उस फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी जिसमें उसके खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा गया था। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ ने तीन अक्टूबर के अदालत के फैसले के खिलाफ दाखिल दाती महाराज की पुनर्विचार याचिका पर यह फैसला सुनाया।

अदालत ने तीन अक्टूबर को एक महिला के आवेदन पर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी थी। महिला ने दाती महाराज पर बलात्कार का आरोप लगाया था। उच्च न्यायालय ने कहा था कि जिस तरह से पुलिस ने जांच की वह जांच पर संदेह पैदा करता है।
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, महिला यात्री ने मांगी शराब, क्रू को दी गालियां