• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dalit violence
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (12:27 IST)

दलित हिंसा के बाद हालात सुधार पर, कई जगह कर्फ्यू जारी

दलित हिंसा के बाद हालात सुधार पर, कई जगह कर्फ्यू जारी - Dalit violence
नई दिल्ली। देशभर में दलित आंदोलन के चलते भड़की हिंसा के बाद यूं तो हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कहीं कहीं अब भी तनाव बरकरार है। मध्यप्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित सर्वाधिक प्रभावित जिले ग्वालियर, भिंड और मुरैना में हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन वहां कर्फ्यू जारी है। वहीं राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार को आगजनी की घटनाएं सामने आईं। जिले के हिंडौन कस्बे में अभी भी कर्फ्यू जारी है। 
 
मध्यप्रदेश के कई जिलों में सोमवार को दलित आंदोलन के दौरान हिंसा के बाद अब ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिले में स्थितियां सामान्य होने की ओर आ रही हैं। तीनों जिलों में आज सुबह कर्फ्यू में कुछ देर के लिए ढील दी गई। ग्वालियर जिला मुख्यालय के तीन थाना क्षेत्रों में जहां सुबह छह से आठ बजे के बीच दो घंटे की ढील दी गई, वहीं भिंड-मुरैना में यह ढील 10 से 11 बजे के बीच एक घंटे की रही।
 
इस दौरान सभी क्षेत्रों में स्थितियां शांत रहीं। हालांकि भिंड में इस दौरान भी पुलिस की सख्ती के कारण लोग सड़कों पर नहीं उतरे, वहीं मुरैना में भारी संख्या में लोग रोजमर्रा का सामान जुटाने घरों से बाहर निकले। ग्वालियर में भी सुबह-सुबह लोगों ने घरों से निकलकर जरूरी सामान की व्यवस्था की। 
 
ग्वालियर के गोला का मंदिर, मुरार और थाटीपुर के साथ डबरा तहसील के दोनों थाना क्षेत्रों में आज भी कर्फ्यू जारी रहेगा। डबरा में आठ से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। पूरे जिले में धारा 144 आज भी जारी रहेगी। भिंड और मुरैना में सोमवार से बंद इंटरनेट सेवाएं अभी तक दोबारा शुरू नहीं की गई हैं, जबकि ग्वालियर में प्रशासन ने मंगलवार देर शाम इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दीं। तीनों ही जिलों में स्कूल और कॉलेज भी तीसरे दिन भी बंद हैं।
 
हिंडौन में कर्फ्यू, अलवर में निषेधाज्ञा : राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन कस्बे में दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू को दोपहर एक बजे तक बढ़ा दिया है। जिला कलेक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि शहर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कल से शहर में हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुयी है लेकिन एहतियात के तौर पर कर्फ्यू को दोपहर एक बजे तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और स्कूल कॉलेज बंद हैं, लेकिन परीक्षाएं बदस्तूर जारी हैं। 
 
अलवर में भारत बंद के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर प्रतिबंधित की गई इंटरनेट सेवाओं को मध्य रात्रि से बहाल कर दिया गया है। हालांकि धारा 144 अभी 2 दिन और लागू रहेगी। जिला कलेक्टर ने दावा किया कि जिले में स्थिति पूरी तरह से निंयत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर हुड़दंगियों को रोकने के लिए बुलाई गई फोर्स की 20 कंपनियां के जवान अलवर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
लातेहार में मुठभेड़, 5 माओवादी ढेर