नोटबंदी के बाद कम हुआ कार्ड से भुगतान!
मुंबई। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद 'प्वायंट ऑफ सेल' पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान में गिरावट आई है जो इस बात को दर्शाता है कि देश को नकदी आधारित अर्थव्यवस्था से पूर्णतया डिजिटल र्थव्यवस्था होने में काफी लंबा सफर तय करना होगा।
पीओएस पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये किये जाने वाले लेन देन में नवंबर महीने में 352.4 अरब रुपए का लेन-देन हुआ और 13 दिसंबर तक 181.3 अरब रुपए का लेन-देन हुआ जबकि अक्टूबर में डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिये 511.2 अरब रुपए का लेन-देन किया गया था।
एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर में पीओएस पर औसत कारोबार 1,714 रुपए और दिसंबर में 1,643 रुपए का हुआ जबकि अक्टूबर में यह औसत 2,229 रुपए रहा था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल्य लेन देन की स्थिति नोटबंदी के बाद कम हुई है जिसका कारण मांग की तुलना में देश में पीओएस मशीनों की कम संख्या होना हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 15.1 लाख पीओएस मशीनें हैं। इसमें कहा गया है कि यदि डिजिटलीकरण को बढ़ाना है तो अतिरिक्त 20 लाख पीओएस की आवश्यकता होगी। अक्टूबर में पीओएस पर प्रति डेबिट कार्ड लेनदेन 1,500 रुपए का रहा है। (भाषा)