हजारों करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगा
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की कालेधन के खिलाफ देश भर में की गई कार्रवाई में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक अघोषित आय का पता लगाया गया जबकि 92 करोड़ रुपए के नए नोट बरामद किए गए।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद कर अधिकारियों ने 20 दिसंबर तक आयकर कानून के प्रावधानों के तहत कुल 734 तलाशी, सर्वे और जांच कार्रवाई की। साथ ही विभाग ने कर चोरी तथा हवाला जैसे सौदों के लिए कर चोरी को लेकर विभिन्न इकाइयों को 3,200 से अधिक नोटिस जारी किए।
विभाग ने इस अवधि में 500 करोड़ रुपए मूल्य के नकद और आभूषण जब्त किए। वहीं 92 करोड़ रुपए की नई मुद्रा जब्त की गई जिसमें ज्यादातार नोट 2,000 रुपए के हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक 500 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति में से 421 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए।(भाषा)