गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress Leader Challenges Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (09:59 IST)

राहुल पर कांग्रेस में बवाल, शहजाद पूनावाला ने उठाए यह सवाल...

राहुल पर कांग्रेस में बवाल, शहजाद पूनावाला ने उठाए यह सवाल... - Congress Leader Challenges Rahul Gandhi
नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावों को दिखावटी करार देते हुए राहुल गांधी की ताजपोशी पर सवाल उठाए हैं। 
 
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को मात्र दिखावटी करार देते हुए कहा है, 'आनेवाला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव इलेक्शन नहीं सिलेक्शन है। यह एक बनावटी चुनावी प्रक्रिया है। मुझे लगता है कि एक परिवार को एक ही टिकट मिलना चाहिए चाहे वह शहजाद पूनावाला हो या राहुल गांधी।' 
 
पूनावाला ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि जो लोग पार्टी अध्यक्ष के लिए वोटिंग कर रहे हैं वह फिक्सड है, यह धांधली है। उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए नियुक्त किया गया है। हां, बोलने के लिए हिम्मत की जरूरत है, मेरे ऊपर हमले हो सकते हैं लेकिन मेरे पास तथ्य मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
राहुल का मोदी पर हमला, हर गुजराती पर 37 हजार का कर्ज