गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. Rahul Gandhi Somnath temple
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2017 (16:26 IST)

सोमनाथ मंदिर में राहुल गांधी 'गैर हिन्दू', मचा बवाल

Rahul Gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ दौरे से नया विवाद विवाद पैदा हो गया है। दरअसल, मंदिर के सुरक्षा रजिस्टर में राहुल का नाम गैर हिन्दू के रूप में दर्ज हो गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है या फिर त्रुटिवश हुआ है। 
 
टीवी एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू की रजिस्टर में एंट्री जरूरी होती है। गैर हिन्दू के लिए यहां नियम भी अलग हैं। रजिस्टर के मंदिर के रजिस्टर में राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल का नाम भी है, जो कि अल्पसंख्‍यक समुदाय से आते हैं। 
 
आपको बता दें राहुल की सोमनाथ यात्रा पर नरेन्द्र ने भी अपनी सभा में कटाक्ष किया था। मोदी ने कहा था कि जब सरदार पटेल सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कर रहे थे तो राहुल के परनाना जवाहरलाल नेहरू नाक-भौं सिकोड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें सोमनाथ दादा याद आ रहे हैं उन्हें पूछना है कि क्या उन्हें इस इतिहास का पता है।
ये भी पढ़ें
कोपर्डी बलात्कार-हत्याकांड : 3 दोषियों को मौत की सजा