Refresh

This website hindi.webdunia.com/national-hindi-news/congress-building-painted-with-saffron-118080300036_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress building painted with saffron
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (12:28 IST)

योगी के यूपी में कांग्रेस पर भी चढ़ा भगवा रंग

congress
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में योगी राज में कभी बसें 'भगवा' रंग में रंग दी जाती है तो कभी हज हाऊस। यहां तक तो ठीक है लेकिन अब तो लखनऊ में कांग्रेस मुख्‍यालय भी भगवा रंग में रंगता नजर आया। 
 
दरअसल कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय में इन दिनों रंगाई पुताई को काम चल रहा है। इसी के तहत यहां के मीडिया सेंटर की एक दीवार को भगवा रंग में रंग दिया गया। इसके बाद जब कांग्रेसियों को इसमें गलती नजर आई तो आनन-फानन में उसे फिर सफेद रंग से रंगाया जा रहा है।
 
ये खबर मीडिया में आते ही बवाल मच गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने भी इस मामले से कन्नी काटी ली और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि यूपी में इससे पहले रोडवेज बसों, मुख्‍यमंत्री कार्यालय, शौचालय, थाने, टोल प्‍लाजा और हज हाउस समेत कई इमारतों को भगवा रंग में रंगा जा चुका है। इसे लेकर कांग्रेस समेत अन्‍य दलों ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा था।
चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
पति को गाड़ी में बंद कर 8 दरिंदों ने किया गर्भवती महिला से दुष्‍कर्म