शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. combining all vaccines in india testing will begin in a few weeks-dr arora
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (15:42 IST)

भारत में जल्द शुरू होगा Vaccine Cocktail का परीक्षण

भारत में जल्द शुरू होगा Vaccine Cocktail का परीक्षण - combining all vaccines in india testing will begin in a few weeks-dr arora
नई दिल्ली। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में अलग-अलग कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) देने की बात सामने आने के बाद काफी हंगामा मचा था, लेकिन अब वैक्सीन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के तहत कोविड 19 कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि कुछ हफ्तों में वैक्सीन के मिक्स डोज के परीक्षण पर काम शुरू हो सकता है।
 
डॉ अरोड़ा ने बताया कि लगभग 8 वैक्सीन को मिलाकर टेस्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट में वर्तमान में मौजूद तीन वैक्सीन- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस निर्मित स्पुतनिक वी शामिल हैं। 
 
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि परीक्षण के दौरान ये जानने की कोशिश की जाएगी कि क्या वैक्सीन एक साथ दी जा सकती हैं या फिर कौनसी वैक्सीन पहली और दूसरी खुराक में दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में वैक्सीन के संयोजन की तलाश हो रही है, जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करे। 
 
ये भी पढ़ें
वैक्‍सीन लेने के बाद नहीं बनी एंटीबॉडी, इस शख्‍स ने की अदार पूनावाला और डब्‍लूएचओ के खि‍लाफ शि‍कायत