• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Coaching Centre, Government, Coaching student
Written By

कोचिंग सेंटरों पर होगी कार्रवाई

कोचिंग सेंटरों पर होगी कार्रवाई - Coaching Centre, Government, Coaching student
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में आश्वासन दिया कि छात्रों पर मेरिट में आने के लिए दबाव बना रहे कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
कांग्रेस की विप्लव ठाकुर ने सदन में शून्यकाल के दौरान कोटा के कोचिंग सेंटरों में छात्रों की आत्महत्या का मामला उठाया और कहा कि सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों के भीतर 100 से ज्यादा छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। 
 
उन्होंने कहा कि छात्रों पर माता-पिता और इन कोचिंग सेंटरों का भारी दबाव होता है जिससे वे अपना स्वाभाविक जीवन भूल जाते हैं। कई इस दबाव से टूटकर अपना जीवन समाप्त कर देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कोचिंग सेंटरों के लिए कानून बनाना चाहिए और पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। ठाकुर की इस मुद्दे का उपसभापति पीजे कुरियन ने भी समर्थन किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी खत्म, बैंक नहीं दे रहा पैसा, घर में शादी (वीडियो)