गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th exams begin
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (12:18 IST)

CBSE 10वीं की प्रमुख विषयों की परीक्षाएं शुरू

2 दिसंबर को विज्ञान, 3 दिसंबर को गृह विज्ञान, 4 दिसंबर को गणित मानक और गणित मूल, 8 दिसंबर को कंप्यूटर अनुप्रयोग, 9 दिसंबर को हिंदी पाठ्यक्रम ए और बी और 11 दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

CBSE 10वीं की प्रमुख विषयों की परीक्षाएं शुरू - CBSE 10th exams begin
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की प्रमुख विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू हो गई हैं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी। 
 
इस वर्ष परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं, कोरोना के चलते पिछली बार परीक्षाएं नहीं हुई थीं। 10वीं का पहला प्रश्न पत्र सामाजिक विज्ञान का है, जो कि 11.30 बजे शुरू हुआ। 
 
इसके साथ ही 2 दिसंबर को विज्ञान, 3 दिसंबर को गृह विज्ञान, 4 दिसंबर को गणित मानक और गणित मूल, 8 दिसंबर को कंप्यूटर अनुप्रयोग, 9 दिसंबर को हिंदी पाठ्यक्रम ए और बी और 11 दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
 
इसी तरह कक्षा 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, पहली प्रश्न पत्र समाजशास्त्र (एक दिसंबर) को होगा, उसके बाद 3 दिसंबर को अंग्रेजी कोर, 6 दिसंबर को गणित, 7 दिसंबर को शारीरिक शिक्षा, 8 दिसंबर को व्यावसायिक अध्ययन, 9 दिसंबर को भूगोल और 10 दिसंबर को भौतिकी की परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें
राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री बोले, भारत में ओमीक्रोन का एक भी मामला नहीं Live Updates