• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th, 12th board result 2024 date announced
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (19:22 IST)

इस तारीख को आएगा 10वीं, 12वीं बोर्ड CBSE Result 2024

10th 12th cbse board results 2023
CBSE result 2024 date announced: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम (board result) की तारीख सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही बोर्ड का परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद कभी भी आ सकता है। जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड दोनों की ही रिजल्ट एक ही दिन घोषित हो सकता है। 
 
परीक्षा परिणामों की घोषणा की अटकलों के बीच बोर्ड का यह स्पष्टीकरण आया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं।
 
रिजल्ट की घोषणा के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा cbseresults.nic.in, results.gov.in पर भी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट की घोषणा के बाद विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। ओरिजनल मार्कशीट विद्यार्थी अपने स्कूलों से ही प्राप्त कर सकेंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala