मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cable TV Rules
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 जनवरी 2019 (13:47 IST)

केबल टीवी के लिए TRAI के नए नियम, उलझन में ग्राहक-ऑपरेटर, इन नंबरों से मिलेगा सारा समाधान

Cable TV subscribers
केबल टीवी के लिए टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियम 1 फरवरी से लागू होने जा रहे हैं, लेकिन नए नियमों से अनजान ग्राहक फालतू के पैकेज ले रहे हैं। नए नियमों के अनुसार ग्राहकों को 130 रुपए में एक बेस पैक मिलेगा, जिसमें 100 फ्री टू एयर चैनल होंगे। इससे ज्यादा फ्री चैनल के लिए 20 रुपए और लगेंगे, जिसमें 25 चैनल का स्लैब मिलेगा।


ग्राहकों पर बोझ होगा कम : TRAI ने सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत ग्राहकों को केवल उन्हीं चैनल्स के लिए चार्ज देना है, जो वे देखेंगे। एक चैनल के लिए न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपए खर्च करने होंगे। चैनल्स अलग-अलग या बुके के रूप में चुने जा सकते हैं। इससे ग्राहकों को पैसों का बोझ कम होगा।

ऑपरेटर्स कर रहे हैं मनमानी : डीटीएच नए नियमों का हवाला देकर ग्राहकों को खुद के ‍बनाए पैकेज ऑफर कर रहे हैं। इनमें दाम तो ठीक हैं, लेकिन पे चैनल के दाम पर बेकार चैनल डाल दिए गए हैं। ग्राहकों को अपनी पसंद का पैकेज बनाने का विकल्प किसी भी ऑपरेटर ने नहीं दिया है। वे इसके लिए सॉफ्टवेयर का हवाला दे रहे हैं।

154 रुपए में पड़ रहा है पैकेज : नए नियमों पर ट्राई का तर्क है कि इससे ग्राहकों पर पैसे का बोझ कम होगा और वह सिर्फ अपने पसंदीदा चैनलों के पैसे ही चुकाएंगे, जबकि हकीकत यह है कि जिस बेस पैक की कीमत 130 रुपए बताई जा रही है, टैक्स के साथ वह ग्राहकों को 154 रुपए में पड़ रहा है। एचडी के नाम पर एसडी चैनल के दाम भी ज्यादा वसूले जा रहे हैं।

इन नंबर से हो सकता है समाधान : अगर ग्राहकों को नए नियमों को लेकर कोई संशय है तो वे ट्राई द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए मेल एड्रेस पर ई-मेल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
प्रयागराज कुंभ में हादसा, दिगंबर अखाड़े के टेंटों में लगी आग