गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF shot down drone in Jodhpur
Last Modified: जोधपुर , बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (23:51 IST)

BSF ने जोधपुर में मार गिराया ड्रोन, जब्त की नशीले पदार्थों की खेप

BSF ने जोधपुर में मार गिराया ड्रोन, जब्त की नशीले पदार्थों की खेप - BSF shot down drone in Jodhpur
BSF shot down drone in Jodhpur : सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने मंगलवार देर रात अनूपगढ़ में एक ड्रोन को मार गिराया तथा नशीले पदार्थों की खेप जब्त की। बीएसएफ और पुलिस ने 2.6 किलोग्राम हेरोइन से भरे तीन पैकेट जब्त किए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 13 करोड़ रुपए है।
इससे एक सप्ताह पहले भी सीमा पर मादक पदार्थ लेकर आए एक ड्रोन को गिरा दिया गया था। बीएसएफ और पुलिस ने 2.6 किलोग्राम हेरोइन से भरे तीन पैकेट जब्त किए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 13 करोड़ रुपए है। रावला थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने कहा, हमने रावला थाना अंतर्गत नेमीचंद चौकी के पास तीन पैकेटों से 2.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। यह स्थान भारतीय सीमा के 1,600 मीटर अंदर पड़ता है, जहां बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया।
बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कंपनी कमांडर अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। अधिकारी ने कहा, जवानों ने ड्रोन की दिशा में गोली चलाई जिससे वह गिर गया।
 
ड्रोन के गिरने के बाद रावला पुलिस टीम और सीआईडी ​​अधिकारियों के साथ बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे तथा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान रात करीब डेढ़ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेमीकंद चौकी से भारत की ओर करीब 1600 मीटर अंदर गांव 23 केडी के पास एक क्षतिग्रस्त ड्रोन और एक पैकेट मिला।
उन्होंने कहा कि जब पैकेट खोला गया तो अंदर तीन पैकेट और मिले जिनमें कुल 2.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ अधिकारियों ने इस बारे में तुरंत स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की जोधपुर इकाई को सूचित किया और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour