BSF जवानों का कमाल, 2 मिनट में जिप्सी खोलकर पुन: जोड़ दी
आपने भारतीय जवानों के साहसिक कारनामों की कई कहानियां सुनी होंगी जिनमें बीएसफ, सीआरपीएफ और अन्य सैन्य टुकड़ियों के जांबाज मुश्किल से मुश्किल हालातों में देश सेवा के साथ ही लोगों की सहायता को तत्पर रहते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप तक सहायता पहुंचाने के लिए सेना के जवान कैसे-कैसे हालातों से गुजरते हैं? आज हम आपको सीमा सुरक्षा बल द्वारा शेयर एक वीडियो के माध्यम से बताते हैं कि किस प्रकार ऊंची-ऊंची चट्टानों के सामने आने पर बीएसएफ सीमा प्रहरी के जवान महज 2 मिनट में जिप्सी के पार्ट-पुर्जे को पूरी तरह अलग यानी डिसमेंटल करने के बाद उसे फिर से असेंबल भी कर देते हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।