• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Shivpal's counterattack on Ramgopal Yadav's statement
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (12:49 IST)

रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल का पलटवार, बोले- 'मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में हो रहा है भेदभाव'

रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल का पलटवार, बोले- 'मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में हो रहा है भेदभाव' - Shivpal's counterattack on Ramgopal Yadav's statement
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर प्रात: 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है और अपने-अपने मतों का प्रयोग करने के लिए मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने भी लगे हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान अपराह्न 4 बजे तक चलेगा और इसी दौरान इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान किया।

 
इस दौरान पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के निष्पक्ष मतदान को लेकर दिए गए बयान को लेकर जब सवाल पूछा तो जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मतदान गुप्त तरीके से होता है इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है। जिसको वोट दिया है, वह जीतेगा।
 
समाजवादी पार्टी के निष्पक्ष मतदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है। मतदान तो सही हो रहा है।' इसी दौरान 'आगे के कदम' के बारे में पूछने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहुत ही जल्दी उचित समय आएगा। अपनी मुस्कुराहट को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्दी आपको सूचना मिल जाएगी।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधान परिषद सदस्य के चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर सैफई के ब्लॉक में मतदान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा था कि अगर निष्पक्ष वोटिंग हो जाएगी तो समाजवादी पार्टी सभी सीटों से विजय प्राप्त करेगी।
 
इन 27 सीटों पर हो रहा है मतदान-  मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, इलाहाबाद, 
वाराणसी-चंदौली-भदोही, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, देवरिया, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज।
ये भी पढ़ें
BSF जवानों का कमाल, 2 मिनट में जिप्सी खोलकर पुन: जोड़ दी