मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (09:44 IST)

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर में घुसपैठ को किया नाकाम

BSF
जम्मू। जम्मू क्षेत्र में सांबा के रामगढ़ सेक्टर में रविवार शाम सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।


आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सांबा के रामगढ़ सेक्टर में फतवाल चौकी के समीप बीएसएफ के जवानों को देर शाम संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले जिसके बाद उन्होंने कई राउंड गोलियां चलाईं।

न्होंने कहा कि घुसपैठ में मदद के लिए पाकिस्तानी सेना की ओर से भी कुछ गोलियां चलाई गईं जिस पर बीएसएफ की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और घुसपैठ कराने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि सीमा पार गोलीबारी में यहां जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।