मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BS Yeddyurappa
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मई 2018 (19:41 IST)

येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किए बगैर इस्तीफा दिया

येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किए बगैर इस्तीफा दिया - BS Yeddyurappa
बेंगलुरु। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किए बगैर ही शनिवार को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में 3 दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई।
 
 
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार शनिवार अपराह्न 4 बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें। हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। 
 
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा कि मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। येदियुरप्पा ने कहा कि वे अब लोगों के पास जाएंगे। (भाषा)