शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. boy’s lockers room
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (19:36 IST)

बेंगलुरु में कॉलेज गर्ल्‍स की फोटो पॉर्न साइट पर की अपलोड, दो गि‍रफ्तार

बेंगलुरु में कॉलेज गर्ल्‍स की फोटो पॉर्न साइट पर की अपलोड, दो गि‍रफ्तार - boy’s lockers room
पिछले दिनों राजधानी दिल्‍ली में बॉयज लॉकर्स रूम की घटना के बाद पूरे देश में हलचल मच गई थी, इस घटना में स्‍कूल के कुछ छात्रों ने लडकियों की अश्‍लील फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दी थी। लेकिन उस घटना के कुछ ही दिनों बाद बैंगलुरु में एक बार फि‍र से ऐसी ही एक घटना सामने आई है।

यहां एक कॉलेज की छात्राओं के पैरों के नीचे की जमीन खि‍सक गई जब उन्‍हें यह पता चला कि जो फोटो उन्‍होंने सोशल मीडि‍या पर अपलोड किए थे वो एक पॉर्न साइट पर पोस्‍ट कर दिए गए हैं।

रमैया कॉलेज, सेंट जोसेफ और आरएनएसआईटी कॉलेज की छात्राओं ने पुलि‍स में शि‍कायत की है कि उनकी कुछ फोटो जो उन्‍होंने सोशल मीडि‍या पर पोस्‍ट की थी, वो फोटो पॉर्न साइट पर डाल दी गई हैं।

मामले में अब तक 7 शि‍कायतें दर्ज की जा चुकी हैं जबकि इससे संबंधि‍त दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें से एक व्‍यक्‍त‍ि 37 साल का है और वो इंजीनि‍यर है, जबकि दूसरा व्‍यक्‍त‍ि पीडि‍त छात्राओं में से किसी एक का बेचमेट है।

पुलि‍स मामले की जांच में जुट गई है। मामला मीडि‍या में आने के बाद इसे लेकर काफी हलचल मच गई है।