शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP petrol bomb
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 मार्च 2018 (10:14 IST)

भाजपा के दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला, कोलकाता में मुखर्जी की मूर्ति तोड़ी

भाजपा के दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला, कोलकाता में मुखर्जी की मूर्ति तोड़ी - BJP petrol bomb
तमिलनाडु के कोयंबटूर में भाजपा के कार्यालय पर पेट्रोल बम हमला होने की खबर आ रही है। टीवी खबरों के मुताबिक इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस बीच कोलकाता में कुछ लोगों ने संघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।

भाजपा कार्यालय पर हमले सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

इसमें दिखाई दे रहा है कि दो लोग रात के अंधेरे में आते हैं और भाजपा दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंक कर वहां से भाग खड़े होते हैं। बताया जा रहा है कि बम हमले के समय भाजपा दफ्तर के अंदर कोई कार्यकर्ता नहीं था।

तमिलनाडु पुलिस ने वेल्लूर ज़िले में पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों लोग नशे की हालत में थे।
 
इस घटना के पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सचिव एच राजा की एक फ़ेसबुक पोस्ट पर विवाद शुरू हो गया था। राजा ने फ़ेसबुक पर लिखा था कि 'त्रिपुरा में जिस तरह लेनिन की मूर्तियां तोड़ी गईं, एक दिन तमिलनाडु में उसी तरह पेरियार की मूर्तियां तोड़ी जाएंगी'।
 
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कडी़ कार्रवाई करने को कहा।