• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. big day for nirbhaya case patiala high court issue new death warrant against 4 convicts
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (07:45 IST)

Nirbhaya Case की सुनवाई आज, चारों दोषियों को जारी हो सकता है नया डेथ वॉरंट

Nirbhaya Case की सुनवाई आज, चारों दोषियों को जारी हो सकता है नया डेथ वॉरंट - big day for nirbhaya case patiala high court issue new death warrant against 4 convicts
नई दिल्ली। निर्भया के माता-पिता की याचिका पर आज सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट फिर से सुनवाई करेगी। कोर्ट से दोषियों के विरुद्ध नए सिरे से वॉरंट जारी करने की मांग की गई है।
 
चारों दोषियों में से एक पवन को अदालत की ओर से दिए गए नए वकील पहली बार मामले में पवन का पक्ष रखेंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के माता-पिता चारों दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने के लिए नया डेथ वॉरंट जारी करने की मांग करेंगे।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करेंगे। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोषी पवन के केस को पेश करने के लिए सरकारी वकील रवि काजी को नियुक्त किया।
 
इससे पूर्व पिछले वकील एपी सिंह अदालत में पवन की पैरवी कर रहे थे। आज रवि काजी पहली बार दोषी पवन की ओर से अपनी दलीलें देंगे और यह भी बताएंगे कि क्या पवन की ओर से क्यूरेटिव या दया याचिका दायर की गई या नहीं, वहीं दूसरी ओर निर्भया के पक्ष के वकील दोषियों की फांसी के लिए नया डेथ वॉरंट जारी करने की मांग करेंगे।
 
खत्म हो चुके हैं 3 दोषियों के सारे विकल्प : निर्भया के 3 दोषियों- विनय, मुकेश और अक्षय के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं, लेकिन चौथे आरोपी पवन के पास अभी भी क्यूरेटिव और दया याचिका दायर करने का मौका है।
 
हालांकि 5 फरवरी को हाईकोर्ट ने दोषियों के सभी कानूनी विकल्पों के उपयोग के लिए आखिरी मौका दिया था, लेकिन इस अवधि में दोषी पवन की ओर से कोई याचिका दायर नहीं की गई।
 
अगर दो‍षी पवन की तरफ से क्यूरेटिव या दया याचिका दायर नहीं की जाती तो अदालत नियमों के मुताबिक चारों दोषियों को फांसी देने के लिए नया डेथ वॉरंट जारी हो सकता है।
ये भी पढ़ें
काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव की रिजर्व सीट पर संग्राम