• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big accident during Chhath Puja in Bihar
Written By
Last Updated :पटना , सोमवार, 20 नवंबर 2023 (21:59 IST)

बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, 24 घंटों में 13 लोगों की डूबने से मौत

बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, 24 घंटों में 13 लोगों की डूबने से मौत - Big accident during Chhath Puja in Bihar
Big accident during Chhath Puja in Bihar : बिहार के 7 जिलों में पिछले 24 घंटों में छठ पूजा के दौरान विभिन्न नदियों और अन्य जलाशयों में 13 लोगों की जान चली गई। जिन जिलों में डूबने से मौत के मामले सामने आए हैं उनमें पटना, खगड़िया, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, मुंगेर और बेसुसराय शामिल हैं। हालांकि डीएमडी ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की है।
 
आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक जिन जिलों में डूबने से मौत के मामले सामने आए हैं उनमें पटना, खगड़िया, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, मुंगेर और बेसुसराय शामिल हैं। पटना जिले में संपतचक थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर इलाके में सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे तीन लोग एक तालाब में डूब गए।
 
डीएमडी के बयान में कहा गया है कि खगड़िया जिले में, सोमवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे दो अलग-अलग घटनाओं में चौथम और परबता इलाकों में तीन लोग डूब गए।
 
इसके अलावा, रविवार से दरभंगा और समस्तीपुर जिलों में दो-दो और बेगुसराय, मुंगेर और सहरसा जिलों में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हालांकि डीएमडी ने अपने बयान में मृतकों की पहचान उजागर नहीं की है। (भाषा) (File photo) 
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
मणिपुर : IRB जवान समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या