• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bank account, Aadhar card
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2017 (23:26 IST)

बैंक खाते के लिए जरूरी हुआ 'आधार' और पैन

बैंक खाते के लिए जरूरी हुआ 'आधार' और पैन - Bank account, Aadhar card
नई दिल्ली। सरकार ने बैंक खाताधारकों तथा नया खाता खुलवाने वालों के लिए आधार और पैन नंबर देना अनिवार्य कर दिया है अन्यथा उनके खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी जाएगी, हालांकि लघु खाताधारकों तथा जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के नागरिकों को इससे छूट दी गई है। 
               
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा 1 जून को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि नया खाता खुलवाने के लिए छह महीने के भीतर तथा पुराने खाताधारकों को इस साल 31 दिसंबर तक बैंक में अपना पैन और आधार नंबर देना होगा अन्यथा उनके खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी जाएगी। हालांकि लघु खाताधारकों तथा जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के नागरिकों को इससे छूट दी गई है। 
                 
अधिसूचना के जरिए धनशोधन निरोधक (रिकॉर्डों का रखरखाव) नियम, 2005 में बदलाव कर यह व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार, पैन या आधार के अलावा अन्य आधिकारिक वैध दस्तावेजों की बिना पर भी नया खाता खुलवाया जा सकता है, लेकिन छह महीने के भीतर पैन और आधार नंबर देना जरूरी कर दिया है। सरकार ने यह अधिसूचना ऐसे समय में जारी की है जब उच्चतम न्यायालय आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने पर प्रश्न उठा चुका है। 
            
अधिसूचना में कहा गया है, यदि ग्राहक छह महीने के भीतर आधार नंबर और पैन देने में विफल रहता है तो उसका खाता तब तक निष्क्रिय कर दिया जाएगा जब तक वह पैन और आधार नंबर नहीं जमा करा देता। इसमें यह भी कहा गया है कि पैन या आधार कार्ड में दिया गया पता यदि ग्राहक के वर्तमान पते से मेल नहीं खाता तो वह इसके लिए कोई अन्य वैध दस्तावेज जमा करा सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत के नए राष्ट्रपति के नाम का अभी खुलासा नहीं