बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ram Rahim Dera headquarter
Written By
Last Updated :सिरसा , रविवार, 27 अगस्त 2017 (15:12 IST)

खुलासा! बाबा के इलाके में चलती थी अलग मुद्रा प्रणाली

खुलासा! बाबा के इलाके में चलती थी अलग मुद्रा प्रणाली - Baba Ram Rahim Dera headquarter
सिरसा। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में पंथ प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायी, जो वहां दुकानों का संचालन करते थे, वे ग्राहकों को छुट्टे देने के लिए अलग मुद्रा प्रणाली चलाते थे।
 
डेरा परिसर के भीतर और इर्द-गिर्द स्थित इन दुकानों पर नाम के प्रारंभ में ‘सच’ लिखा होता था। ग्राहक यदि भारतीय करंसी में खुल्ले नहीं दे पाते तो दुकानदार इनके बदले 5 और 10 रुपए के प्लास्टिक के सिक्के या टोकन उन्हें दिया करते थे। इन सिक्कों पर लिखा होता था- ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा, डेरा सच्चा सौदा सिरसा’। इनका इस्तेमाल ग्राहक बाद में ‘सच’ दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते थे।
 
डेरा परिसर करीब 1,000 एकड़ इलाके में फैला है। इसकी अपनी टाउनशिप है, अपने स्कूल हैं, खेलगांव, अस्पताल और सिनेमा हॉल भी हैं। डेरा मुख्यालय के इर्द-गिर्द के दुकानदार ‘सच दुकानें’ चलाते थे उनके पास अलग-अलग कलर कोड के प्लास्टिक के सिक्के होते थे।
 
डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा मुख्यालय के इर्द-गिर्द हालात का जायजा लेने सिरसा पहुंचे कुछ संवाददाताओं को भी भारतीय करंसी के स्थान पर ऐसे प्लास्टिक के सिक्के दिए गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने से बढ़ रही है मुद्रास्फीति?