मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba arrested in Prayag Kumbh
Written By
Last Modified: प्रयागराज , बुधवार, 9 जनवरी 2019 (19:45 IST)

प्रयाग कुंभ में अफवाह फैला रहा था बाबा, अब सलाखों के पीछे

प्रयाग कुंभ में अफवाह फैला रहा था बाबा, अब सलाखों के पीछे - Baba arrested in Prayag Kumbh
प्रयागराज। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और मानवता के समागम कुंभ मेला क्षेत्र में अफवाह फैलाकर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले कथित बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कीड़गंज पुलिस को मेला क्षेत्र में अफवाह फैलाने की कई दिनों से सूचना मिल रही थी। वह अपने सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उनकी टीम ने लोकेशन के आधार पर सुबह हर्षवर्धन चौराहे के पास से अमेठी के थाना बाजार क्षेत्र में सादीपुर गांव निवासी कथित बाबा अमरकंटक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ, जिससे मेला क्षेत्र में गलत सूचना प्रसारित करता था।
 
उन्होंने बताया कि अमरकंटक मेला क्षेत्र में भ्रामक संदेश देकर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से मेला क्षेत्र का सौहार्द बिगड़ने बच गया। इस सिलिसले में पुलिस ने कथित बाबा के खिलाफ धारा 14/19, 505 और 507 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। (वार्ता)