मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya land dispute case
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2019 (12:03 IST)

अयोध्या मामला : आरएसएस विचारक गोविंदाचार्य पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Ayodhya land dispute
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के विचारक केएन गोविंदाचार्य अयोध्या भूमि विवाद मामले में प्रतिदिन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग या सीधे प्रसारण के अनुरोध के साथ सोमवार को उच्चतम न्यायालय पहुंचे।

इस मामले में रोजाना सुनवाई मंगलवार से शुरू होने जा रही है। यह मामला न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति बीआर गवई की पीठ के समक्ष रखा गया।

पीठ ने गोविंदाचार्य की तरफ से पेश हुए वकील से कहा, हमें नहीं पता कि कार्यवाही की रिकॉर्डिंग या सीधे प्रसारण के लिए हमारे पास उपकरण हैं या नहीं। अदालत ने तत्काल सुनवाई करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मामले पर संस्थागत सुनवाई एवं विचार की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
Jammu Kashmir Live Update : मोदी सरकार का बड़ा कदम, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म