शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Australia economic crises
Written By
Last Updated :कैनबरा , बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (15:03 IST)

ऑस्ट्रेलिया 3 दशक की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी की चपेट में

ऑस्ट्रेलिया 3 दशक की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी की चपेट में - Australia economic crises
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में जून में समाप्त हुई तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों में पिछले तीन दशकों में सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
 
ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक मार्च तिमाही में अर्थव्यवस्था 0.3 फीसदी गिरी थी। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग समूह की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पिछले 30 वर्षों में पहली बार मंदी की चपेट में आया है।
 
ऑस्ट्रेलियन सांख्यिकी ब्यूरो के नेशनल अकाउंटस प्रमुख माइकल स्मेड्स ने इसके पीछे वैश्विक महामारी और उससे जुड़ी नीतियों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि यह 1959 से शुरू हुई देश की अर्थव्यवस्था में किसी भी तिमाही में दर्ज की गई सबसे बड़ी गिरावट है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक महामारी से जूझ रहे देश में राहत प्रदान करने के लिए अतिरिक्त समर्थन भुगतानों के कारण, नकद राशि में दिया जाने वाला सामाजिक सहायता लाभ बढ़कर 41.6 प्रतिशत हो गया। वहीं, परिवाहन सेवाओं, होटलों, कैफे और रेस्टोरेंट से जुड़ी गतिविधियां लगभग ठप होने से सेवाओं पर खर्च में 17.6 फीसदी की कमी आई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एक दिन में 1121 उड़ानें, एक लाख 20 हजार से अधिक यात्री