गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. केजलीवाल बोले- हमने दिल्ली में काम किया है तो ही हमें वोट दें
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (19:21 IST)

केजरीवाल बोले- हमने दिल्ली में काम किया है तो ही हमें वोट दें

Arvind Kejriwal | केजलीवाल बोले- हमने दिल्ली में काम किया है तो ही हमें वोट दें
नई दिल्ली। दिल्ली की 70 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि हम चुनाव अपने काम के आधार पर ही लड़ेंगे। हमारी जनता से अपील है कि हमने काम किया है तो ही हमें वोट दें।

केजरीवाल ने कहा कि मैंने सबके मुख्‍यमंत्री के तौर पर काम किया है। दिल्ली में स्कूलों में सुधार हुआ है, जिससे सभी लोगों को फायदा हुआ। लोग पहली बार अस्पताल और स्कूल के नाम पर वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ भी पक्षपात नहीं किया।


आप नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान हम तो भाजपा और कांग्रेस के लोगों के पास भी अपना काम लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली पुलिस और एमसीडी की जिम्मेदारी है, जबकि हमारे पास अस्पताल और स्कूलों की जिम्मेदारी है।