शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Anna Hazare latter to PM Modi
Written By
Last Modified: पुणे , गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (07:29 IST)

अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, दी यह चेतावनी...

अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, दी यह चेतावनी... - Anna Hazare latter to PM Modi
पुणे। प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार द्वारा जल्द लोकपाल नियुक्त नहीं किए जाने पर एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करने की चेतावनी दी।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में केंद्र सरकार पर लोकपाल की नियुक्ति में देरी करने का आरोप लगाया और कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति तथा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं होने तक वह दिल्ली में अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
 
वर्ष 2011 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अगुवाई करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि उनका आंदोलन मुख्य रूप से नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार के खिलाफ होगा क्योंकि वे लोग सत्ता में आने के बाद पिछले तीन वर्षों में लोकपाल नियुक्त रहने में विफल रहे हैं।
 
अन्ना हजारे ने मोदी पर सीधा हमला करते हुए अपने चार पन्ने की चिट्ठी में लिखा, 'मैंने लोकपाल तथा लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर कई बार आपको चट्ठी लिखी है, लेकिन मुझे आपकी ओर से ना तो कोई जवाब मिला और ना ही आपकी ओर से कोई कार्रवाई देखने को मिली। लोगों ने भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी के कारण आपकी बातों पर विश्वास किया लेकिन आज भी कोई काम रिश्वत दिए बिना नहीं होता है और ना ही महंगाई में कमी आई है।'
 
उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा, 'मैंने पिछले तीन वर्षों में आपको लोकपाल तथा लोकायुक्त के मुद्दे पर कार्रवाई करने के लिए कई बार याद दिलाया है, लेकिन हर बार मुझे निराशा मिली है। मन की बात कई बार प्रसारित हो चुके है लेकिन आपने एक बार भी लोकपाल तथा लोकायुक्त की चर्चा नहीं की।'
 
उन्होंने मोदी की प्रधानमंत्री बनने के तीन वर्ष बाद भी चुनावों के समय कालाधन वापस लाने के वादे को पूरा नहीं करने के लिए भी आलोचना की। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोई भी धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता: वेंकैया नायडू