रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah says, we have captain of all captains
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (21:19 IST)

अमित शाह का बड़ा बयान, हमारे पास कप्तानों का कप्तान, दिल्ली और बंगाल में बनेगी सरकार

Amit Shah
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे पास सभी कप्तानों के कप्तान मोदी हैं। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। दोनों ही राज्यों में अभी पार्टी का चेहरा तय नहीं है। सौरव गांगुली से भी कोई बात नहीं हुई है।
 
उन्होंने 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में कहा कि नागरिकता केंद्र का विषय है, राज्य का अधिकार नहीं है। किसी के कह देने से नागरिकता कानून लागू होने से नहीं रूकेगा।
 
अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1994 में कांग्रेस अयोध्या एक्ट लेकर आई। उसमें पार्टी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट फैसला हिंदू के पक्ष में करेगी तो जमीन हिंदुओं को दी जाएगी. मुसलमानों के पक्ष में फैसला आएगा तो मुसलमानों को जमीन दे दी जाएगी। अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया हिदुंओं के पक्ष में तो कांग्रेस उसपर आवाज उठा रही है।
 
अमित शाह ने प्रधानमंत्री पद को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए मैं बहुत छोटा हूं। मेरी पार्टी में मुझसे बड़े कई नेता हैं। 
 
उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी मोदी जी को सफल बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पीओके भारत का है और उसे भारत में समाहित होना चाहिए। पीओके के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहना ठीक नहीं है। 
ये भी पढ़ें
2020 में भी देना होगा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने का चार्ज, TRAI ने 1 साल के लिए बढ़ाया शुल्क