• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah's statement on Ramlala's Pran Pratishtha
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 22 जनवरी 2024 (17:54 IST)

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अमित शाह बोले, आज पूर्ण हुई 5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा

Amit Shah
Amit Shah's statement on Ramlala's Pran Pratishtha : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को करोड़ों रामभक्तों के लिए अविस्मरणीय दिन करार दिया और कहा कि यह मंदिर युगों-युगों तक सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा। शाह ने कहा कि 5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई।
 
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जय श्री राम- 5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई। उन्होंने कहा, आज का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिए कभी न भूलने वाला दिन है। आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूं। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है।
 
शाह ने कहा कि इस पल की प्रतीक्षा में न जाने कितनी पीढ़ियां खप गईं लेकिन कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने राम मंदिर के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी लोगों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अनेक अपमान और यातनाएं सहीं पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा।
उन्होंने कहा, विश्व हिंदू परिषद्, हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है। यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा।
शाह ने राम मंदिर निर्माण के संकल्प को सिद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। शाह ने राजधानी दिल्ली में स्थित बिरला मंदिर में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का सीधा प्रसारण देखा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अयोध्या से लौटने के बाद PM मोदी ने सूर्य से जुड़ी योजना का किया ऐलान