• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah on Triple Talaq
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (14:05 IST)

तीन तलाक पर क्या बोले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

Amit Shah
नई दिल्ली। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यह समानता के नए युग की शुरुआत है।
 
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत का यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की जीत है, मुस्लिम महिलाओं के स्वाभिमान की जीत है। 
 
फैसले का स्वागत करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को जीने का अधिकार मिला है।
ये भी पढ़ें
तीन तलाक पर फैसले से कांग्रेस भी खुश