गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah after snatching shiv sena name arrow and bow from uddhav thackeray faction election commission
Written By
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (00:43 IST)

'EC ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया', उद्धव गुट से शिवसेना का नाम-निशान छिनने के बाद बोले अमित शाह

'EC ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया', उद्धव गुट से शिवसेना का नाम-निशान छिनने के बाद बोले अमित शाह - amit shah after snatching shiv sena name arrow and bow from uddhav thackeray faction election commission
पुणे। निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को वास्तविक शिवसेना घोषित करने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि आयोग के इस फैसले से ‘दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।’
 
किताब ‘मोदी@20’ के मराठी संस्करण के विमोचन के मौके पर उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर शाह ने यह भी दोहराया कि 2019 के विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने पर कोई सहमति नहीं बनी थी। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद शिवसेना ने भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया था।
 
शाह ने मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में कहा कि कल निर्वाचन आयोग ने ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ कर दिया। कल ही ‘सत्यमेव जयते’ के सूत्र को चरितार्थ किया गया है।
 
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित किया। इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
 
शाह ने ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग झूठ का सहारा लेकर चिल्लाते थे, आज उन्हें पता चल गया है कि सच्चाई किसके पक्ष में है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma