शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath yatra
Written By
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 27 जून 2017 (08:22 IST)

अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबर!

Amarnath yatra
श्रीनगर। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने सोमवार को तीर्थयात्रियों के लिए सामूहिक बीमा में बढ़ोतरी की घोषणा की और इसे एक लाख से बढ़ाकर अब तीन लाख रुपए तक कर दिया गया है।
 
बोर्ड दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर उंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर के लिए सालाना यात्रा का प्रबंधन संभालता है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा इस बोर्ड के अध्यक्ष हैं, जिन्होंने बीमा राशि की बढ़ोतरी की घोषणा की है। वोहरा के साथ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला भी इस दौरान मौजूद थे।
 
उन्होंने इस यात्रा के बालटाल आधार शिविर वाले मार्ग का हवाई जायजा लिया और पवित्र गुफा, पंजतरणी, बालटाल और दोमेल आधार शिविरों और नीलग्रथ हेलीपैड का दौरा किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट! असम में बाढ़ से हाल बेहाल, यहां होगी भारी बारिश...