मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Alka Lamba
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (15:43 IST)

अलका लांबा का दावा, केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर किया अनफॉलो...

अलका लांबा का दावा, केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर किया अनफॉलो... - Alka Lamba
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक
ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत हो रही है।


इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में लांबा ने दावा किया था कि आप ने उनसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के कथित प्रस्ताव का विरोध करने को लेकर इस्तीफा मांगा था। हालांकि आप ने इस दावे को खारिज कर दिया था।

चांदनी चौक से विधायक ने बताया, मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी अब मेरी सेवा नहीं चाहती। लेकिन जब तक मैं विधायक हूं, अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगी।

लांबा ने कहा कि उन्होंने आप नेतृत्व को एक संदेश भेज कर यह पूछा है कि वह उनके प्रति अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक व्‍हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है और केजरीवाल ने रविवार को ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो कर दिया।