एम्स डायरेक्टर गुलेरिया की चेतावनी, Corona की तीसरी लहर से बचना है तो त्योहारों पर हो जाएं सावधान
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर लोगों को चेतावनी दी है कि यदि कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर से बचना है तो आगामी त्योहारी सीजन में पूरी तरह सतर्क रहें, सावधान रहें।
डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि आने वाले अगले 6 से 8 हफ्ते बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान यदि हमने सावधानी नहीं बरती तो कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है।
इस दौरान की गई लापरवाही स्थिति को और बिगाड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यदि हम सावधानी बरतेंगे तो कोरोना केस और भी कम हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि देश पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए, जबकि 277 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2 लाख 75 हजार 224 हो गई। यह आंकड़ा 196 दिन में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 28 हजार 246 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।